रिश्तो में धोखा:-
एक समय की बात है एक बहुत बड़ा व्यापारी था। वह चिड़ियों का काफी शौकिन था। उसके घर में काफी अलग-अलग प्रकार के चिड़िया थे। एक दिन वह एक दुकान पर नए प्रकार के चिड़िया को खरीदने के लिए गया। वहां पर बहुत सारे चिड़िया थे। वह सब एक ही पिंजरे में बंद थे। जब उस व्यापारी ने दुकानदार से पूछा कि इन चिड़ियों का दाम कितना है। तो उसने ₹50 कहा। जहां पर सभी चिड़िया थी। वहां पर नीचे एक चिड़िया अलग पिंजरे में था। जब व्यापारी ने उसे चिड़िया का दाम पूछा तो दुकानदार बोला कि मैं इसे बेचना नहीं चाहता परंतु मैं आपको इसे ₹1000 में दे सकता हूं। व्यापारी यह सुनकर चौक गया और पूछा इसका दाम इतना क्यों है। तब दुकानदार ने कहा यह मेरा पालतू चिड़िया है। जब भी यह आवाज लगाता है सारी चिड़िया बिना सोचे समझे इसके पास चले आते हैं और मैं उन्हें पकड़ लेता हूं। व्यापारी ने पैसे देकर इस चिड़िया को खरीद लिया और उसे मार दिया। यह देखकर दुकानदार ने पूछा आपने इसे क्यों मार दिया। उसने कहा जो अपने ही प्रजाति के साथ विश्वास घात करता है। उसे जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं है।
सीख:-जो हम पर विश्वास करते हैं उनका विश्वास हमें सदैव बनाए रखना चाहिए।