motivational story : क्या कहेंगे लोग

क्या कहेंगे लोग:-

एक जंगल में पांच मेंढक रहा करते थे। वह एक दिन कहीं पर जा रहे थे। जाने के दौरान उन में से तीन मेंढक गड्ढे में गिर जाता है। ऊपर सिर्फ दो मेंढक बचते हैं। जो मेंढक गड्ढे में गिर गए थे। वह काफी प्रयास करने के बाद भी बाहर नहीं निकल पा रहे थे क्योंकि वह गड्ढा काफी गहरा था। बाहर के दो मेंढक उन तीनों मेंढक से कहते हैं कि यह गड्ढा काफी गहरा है तुम कभी भी इससे बाहर नहीं निकल पाओगे। यह सब सुन के तीन में से एक मेंढक हार मान के वहीं पर बैठ जाते है। अभी तक दो मेंढक प्रयास करते रहते हैं। फिर से बाहर के दो मेंढक कहते हैं। तुम कभी भी बाहर नहीं निकल पाओगे। जो मेंढक बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे उनमें से एक और मेंढक थक कर बैठ जाता है परंतु एक मेंढक अभी तक प्रयास कर रहा था। काफी प्रयास करने के बाद वह गड्ढे से बाहर आ जाता है। जब उन्होंने सोचा कि यह मेंढक इस इतने बड़े गड्ढे से कैसे बाहर आ गया तो पता चला कि जो मेंढक बाहर आया था। वह मेंढक कुछ सुन नहीं सकता था। इसलिए वह मेंढक बाहर दोनों मेंढकों की बात को सुन नहीं पा रहा था और सिर्फ प्रयास कर रहा था। जिसके बल पर वह बाहर निकल आया। 

सीख:-जब भी हम अच्छे काम करते हैं तो लोग हमें रोकने का प्रयास करते हैं कि यह काम हमसे होगा कि नहीं होगा। दुनिया में सबसे मुश्किल समस्या है कि लोग क्या कहेंगे। यह सोचकर हम अपने कार्य को अच्छे से नहीं कर पाते।
Previous Post Next Post