सफलता का मार्ग:-
एक व्यक्ति जो बहुत जल्दी सफल होना चाहता था। वह अपनी क्षेत्र में सबसे आगे निकलना चाहता था। मेहनत करने के बाद भी उसे यह परिणाम देखने को नहीं मिल रहा था। एक दिन वह ट्रेन में सफर कर रहा था। उस लड़के को परेशान देखकर एक बूढ़ा व्यक्ति उसे जाकर पूछता है क्या हुआ बेटा। उस समय वह व्यक्ति काफी गुस्से में था। इसलिए वह बहुत चिड़चिड़ा अवस्था में बोलता है तुम क्या जानो आजकल के प्रतिस्पर्धा को आजकल कितनी ज्यादा प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है इसी बात से मैं चिंतित हूं। यह सुनते ही वह बुजुर्ग व्यक्ति कहता है कि प्रतिस्पर्धा कल भी थी आज भी है और आगे भी रहेगी। यह बात सुनकर वह व्यक्ति थोड़ी राहत की सांस लेता है और सारी बात उस बुजुर्ग व्यक्ति को बताता है। इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति कहता है कि तुम जानते हो हीरे के बनने में कितना समय लगता है। वह व्यक्ति कहता है। हां, हीरे बनने के लिए काफी ज्यादा तापमान और प्रेशर का सामना करना पड़ता है तब जाकर एक हीरा बनता है जिसे बनने में लाखों साल लग जाते हैं। फिर वह बुजुर्ग व्यक्ति सवाल पूछता है तुम जानते हो की कार और हवाई जहाज में कौन महंगा है। तब वह व्यक्ति कहता है कि यह तो बच्चा भी बता देगा। इसके बाद वह बुजुर्ग व्यक्ति कहता है कि अब बताओ कि इस दोनों में सबसे ज्यादा किसको बनने में समय लगता होगा। व्यक्ति ने जवाब दिया कि हवाई जहाज का। तब वह बुजुर्ग व्यक्ति कहता है जब आपको जीवन में हवाई जहाज की तरह उड़ना है तो समय तो लगेगा ही क्योंकि हर परिस्थिति का एक निश्चित समय और कीमत होता है।
सीख:-
हमें समय के साथ अगर सफलता नहीं मिल रही है तो निराश होकर अपने को दुखी नहीं करना चाहिए बल्कि उसके लिए और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए।