hindi kahani : समय की बर्बादी

समय की बर्बादी:-

एक समय की बात है एक जंगल में गधा और चीता दोनों जानवर रहते थे। वह कोई ना कोई बात से दिनभर अपने आप में उलझे हुए रहते थे। एक दिन गधे ने चीते से कहा आसमान लाल होता है। यह बात सुनकर चिता काफी चौक गया। उसने कहा आसमान लाल नहीं नीला होता है। चीता गधे को काफी समझाने का प्रयास करता है परंतु गधा यह मानने को तैयार नहीं था कि आसमान नीला होता है। वह दोनों यह सोचते हैं कि इस बात का फैसला अब जंगल का राजा शेर ही करेगा। वह दोनों तुरंत जंगल के राजा शेर के पास जाते हैं। शेर के पास जाते ही चीते ने कहा महाराज हममें से जो भी सबसे मूर्ख होगा आप उसे मार देना। यह सुनते ही शेर ने कहा क्या बात है। चीते ने तब जवाब दिया महाराज यह गधा कह रहा है कि आसमान लाल होता है। यह सुनकर शेर ने कहा तब मैं तुम्हें मार देता हूं। चीता तुरंत हड़बड़ा गया और कहा मैंने क्या मूर्खता की है। तुम्हारी यह मूर्खता है कि तुम गधे को समझाने चले हो। 

सीख:-

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बार-बार समझाने पर भी समझने का प्रयास तक नहीं करते हैं। इसलिए हमें उन पर समय जाया नहीं करना चाहिए।
Previous Post Next Post