Short story : छोटी कहानी बड़ी सीख

ज्ञान धन और विश्वास:-

एक समय की बात है तीन बहुत ही करीबी मित्र थे। उनका नाम ज्ञान, धन और विश्वास था। वह तीनों हमेशा एक साथ रहा करते थे। किसी कारणवश उन्हें अलग होना पड़ता है। वह तीनों अलग होने से पहले एक दूसरे से बात करते हैं और कहते हैं कि अब हम लोग कहां पर मिलेंगे तब ज्ञान कहता है मैं अब किताबों में मिलेगा। तभी धन कहता है मैं अमीर व्यक्ति के पास मिलेगा। उस समय विश्वास चुप रहता है और कुछ नहीं कहता है। ज्ञान और धन विश्वास से उसकी चुप्पी का कारण पूछते हैं तब विश्वास रोते हुए कहता है कि अगर मैं चला गया तू मैं कहीं पर नहीं मिलूंगा। 

सीख:-

ज्ञान और धन को बाद में भी प्राप्त किया जा सकता है परंतु अगर किसी का विश्वास चला गया है तो उसे वापस लाना लगभग असंभव है।
Previous Post Next Post