एक समय की बात है एक जंगल में खरगोश और कछुआ रहा करते थे। उसे जंगल का खरगोश बहुत ही घमंडी था और कहता था कि मुझे दौड़ में कोई हार नहीं सकता। एक दिन इसी तरह खरगोश ने कछुआ का अपमान कर दिया। तब कछुआ ने कहा ठीक है हम कल आपस में दौड़ लगाएंगे। अगले दिन दौड़ शुरू हो गई। कुछ ही देर में खरगोश कछुआ से बहुत आगे निकल गया। तब उसने सोचा कछुआ तो बहुत धीरे दौड़ता है। मैं कुछ देर आराम कर लेता हूं। आराम करते-करते खरगोश को नींद आ गई। तब कछुआ खरगोश से आगे निकल गया और यह दौड़ जीत गया। इसके बाद खरगोश का घमंड टूट गया।
सीख:-हमें घमंड और आलस से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
For more story please visit this page click here