विचार से व्यवहार आता है:-
एक समय की बात है ।एक बहुत बड़े राज्य में एक बहुत समझदार महाराजा रहते थे। उनका सबसे प्रिय जानवर हाथी था ।उनका हाथी बहुत ही शांत था। महाराजा बहुत ही दयालु थे और हाथी के देखभाल में कोई भी कमी नहीं रखते थे। एक दिन वह हाथी भड़क गया और उनके राज्य में उथल-पुथल मचाने लगा ।महाराजा ने आदेश दिया कि उसे पकड़ के लाया जाए ।जब महाराज ने उस हाथी को देखा तो वह बहुत चौक गया।महाराज ने मंत्री से पूछा कि यह तो बहुत शांत था यह इतना गुस्सैल कैसे हो गया मंत्री ने पता लगाया और कहा महाराज जहां यह पहले रहता था वहां साधु संत रहा करते थे उनकी संगति में रहने के कारण यह हाथी बहुत ही सभ्य था परंतु अब वहां कुछ डाकू रहते हैं जिसकी दुराचारी बातें सुनकर वह भी उसी तरह हो गया है। महाराजा ने तुरंत आदेश दिया कि उन डाकुओं को वहां से तुरंत हटाया जाए और वहां कुछ अच्छे संतो को बसाया जाए ।
सीख:-हम जैसे माहौल में रहते हैं इस तरह बन जाते हैं इसलिए हमें अच्छे माहौल में रहना चाहिए।