अधूरा ज्ञान खतरनाक होता है:-
एक समय की बात है एक बहुत महान ज्ञानी पंडित रहा करते थे। वह एक गुरुकुल चलाते थे ।उसमें एक बहुत ही ज्ञानी छात्र था जो किसी भी बात को बहुत ही जल्दी और कुशलता पूर्वक समझ जाता था पर कहते हैं ना जिसमें कुछ खासियत होती है उसमें कुछ कमियां भी होती हैं ।वह बहुत ज्यादा उत्सुक रहता था ।इसी चलते उसने आधा अधूरा ज्ञान लेना शुरू कर दिया। एक दिन गुरु जी छात्रोंको जंगल में जंगली जानवरों से बचने का तरीके बता रहे थे उस छात्र ने उसे सीख जरूर लिया पर अधूरा ।एक दिन वह जंगल गया और उसकी मुलाकात एक शेर से हो गई ।उसके अधूरे ज्ञान से शेर और भड़क गया जिसके कारण उस छात्र की मृत्यु हो गई।
सीख:-आधा ज्ञान से अच्छा दुश्मन होते हैं क्योंकि दुश्मन आपके शरीर का नाश करना चाहते हैं परंतु अर्ध ज्ञान आपकी आत्मा का नाश कर देती है।