जो होता है अच्छे के लिए होता है। prerak prasang। हिंदी कहानी। bedtime story

जो होता है अच्छे के लिए होता है:-एक समय की बात है रमेश नाम का एक बहुत समझदार लड़का था ।वह किसी भी काम को करने में सक्षम था पर किसी कारण वश उसकी नौकरी नहीं लग पा रही थी ।वह एक दिन रास्ते में चलते हुए सोचता है मेरी तो किस्मत ही खराब है तभी उसे एक फूल बेचने वाला मिलता है। फूल बेचने वाला उससे कहता है कि तुम मेरे फूल खरीद लो मुझे पैसे की काफी जरूरत है। रमेश उस फूल को तुरंत खरीद लेता है। कुछ देर बाद उसके दिमाग में यह ख्याल आता है कि मैं इसके गुलदस्ता बनाकर बेचूंगा । उस फूलों को रमेश अपनी काबिलियत से गुलदस्ते में बदल देता है और उससे दुगना मुनाफा कमा लेता है। इस तरह करते-करते वह गुलदस्ते का बहुत बड़ा व्यापारी बन जाता है। 

सीख:-जो होता है अच्छे के लिए होता है।
Previous Post Next Post