भक्ति की परीक्षा। भक्त और भगवान। भगवान को कोसो मत। prerak prasang

भक्ति की परीक्षा:-
एक समय की बात है रामू नाम का एक बहुत भला व्यक्ति था। वह सब की मदद करता था। इसके साथ-साथ वह भगवान पर अटूट श्रद्धा रखता था। एक दिन भगवान ने सोचा कि उसकी परीक्षा ली जाए। भगवान एक गरीब के भेष में मंदिर चले जाते हैं और वहां की दान पेटी से कुछ पैसे निकाल लेते हैं। यह सब रामू देख रहा था कुछ देर बाद रामू उस व्यक्ति के पास गया और कहां तुम इस दान पेटी से पैसे क्यों निकल रहे हो। तब भगवान ने गरीब के रूप में कहा मुझे कल रात भगवान ने स्वप्न में कहा था कि एक भला व्यक्ति इस दान पेटी में पैसे डालेगा। वह तुम वहां से निकाल लेना। तब रामू ने कहा वह व्यक्ति तो मैं ही हूं लीजिए यह पैसे आप रख लीजिए आपको इसकी आवश्यकता है। तब भगवान वहां स्वयं प्रकट हो गए इसको देखकर रामू उनके चरणों में गिर गया। तब भगवान ने कहा रामू तुम बहुत अच्छे व्यक्ति हो तुम्हारे साथ हमेशा अच्छा ही होगा। 

सीख:-जो अच्छे काम करते हैं उसके साथ भगवान हमेशा रहते हैं।
Previous Post Next Post