विश्वास की शक्ति | Hindi kahani | 10 line story | short story

विश्वास की शक्ति:-
एक समय की बात है दो पक्के दोस्त थे। पहला बच्चा 9 साल का और दूसरा बच्चा 6 साल का था। एक दिन वह दोनों जंगल में खेलने जाते हैं। 9 साल का बच्चा गलती से कुएं में गिर जाता है। 6 साल का बच्चा यह देखकर काफी घबरा गया। उसने तुरंत पास में रखे हुए बाल्टी और रस्सी को उठाया और कुएं में फेंक दिया और कहा कि तुम उसे पकड़ लो। उस बच्चे ने काफी मेहनत से अपने दोस्त को बाहर निकाला। उन दोनों ने सोचा कि यह सब जब हम लोगों को बताएंगे तो सब हमें डाटेंगे। जब उन बच्चों ने अपने बारे में सबको बताया तो किसी ने भी विश्वास नहीं किया क्योंकि उन्होंने सोचा की 6 साल का बच्चा जो एक बाल्टी पानी भी उठा नहीं सकता उसने 9 साल के बच्चे को कैसे उठा लिया परंतु एक बुजुर्ग व्यक्ति ने यह सब सुनकर छोटे बच्चों को शाबाशी दी। जब उन दोनों बच्चों ने उस बुजुर्ग व्यक्ति से पूछा कि मैंने अपने दोस्त को कैसे उठा लिया तो बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा उस समय तुम्हें कोई यह कहने वाला नहीं था कि तुम यह नहीं कर पाओगे और डर की वजह से तुम इस बात को सोच भी नहीं पाए इसलिए तुमने यह कार्य अपनी मेहनत से सफल कर लिया। 

सीख:-हमें अपने पर विश्वास रखकर कार्य करते रहना चाहिए।
Previous Post Next Post