एक समय की बात है सोहित नाम का एक व्यक्ति था। वह काफी बड़ा वैद्य था। उसकी चर्चा दूर-दूर तक फैली हुई थी। एक दिन एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा मेरी तबीयत काफी खराब रहती है। मुझे एक ऐसा दवा दीजिए जिससे मैं जल्द से जल्द ठीक हो जाऊं। उस समय सोहित बाहर घूम रहा था। उसके पास कोई कागज कलम नहीं था। तब उसके सामने एक लोहा और एक ईट पड़ा हुआ दिखा। उन्होंने उनसे एक दवा का नाम लिखकर दे दिया। वह व्यक्ति उसे लेकर चला गया। कुछ दिनों बाद वह व्यक्ति फिर आया और कहा वैद्य जी मेरी सारी दिक्कत ठीक हो गई है और उसने वह ईटा के टुकड़े को दिखाकर कहा कि यह दवाई तो काफी कारगर है। यह सब देखकर सोहित काफी अचंभित रह गया।
सीख:-मनुष्य के विश्वास में काफी शक्ति होती है। वह बड़े से बड़े रोग को बिना दवाई के भी ठीक कर सकती है।
People also see:-