Save water story : जल ही जीवन है

जल ही जीवन है:-
एक समय की बात है रामपुर नाम का एक गांव था। जहां पर पानी की समस्या काफी थी। इस गांव के सामने एक नदी भी थी परंतु उसके पानी का प्रयोग गांव के लिए सही ढंग से नहीं हो पता था। इस गांव में मोहन नाम का एक बच्चा रहता था। वह सोचता था कि यहां के लोग अपनी नदी रहने के बावजूद इतना पानी के लिए संघर्ष करते हैं। मैं इस नदी के पानी को इस गांव में लाकर रहूंगा। धीरे-धीरे वह बड़ा हुआ और एक इंजीनियर बन गया। उसने अपने गांव में एक बड़ी सी टंकी का निर्माण किया। जिसमें आधुनिक तकनीक के द्वारा पानी को फिल्टर करके उसे टंकी में भरा जाता था और पूरे गांव में वितरित किया जाता था। इस प्रकार मोहन ने अपने गांव की समस्या को दूर किया। 

सीख:-हमें अपनी समस्या का हल ढूंढने में अपना दिमाग लगाना चाहिए क्योंकि हर समस्या का हल हमारे आसपास ही होता है। बस उसे ढूंढने की आवश्यकता है।
Previous Post Next Post