बच्चों की मुस्कान:-
एक समय की बात है सोहित नाम का एक लड़का था। वह काफी गरीब परिवार से आया करता था। उसके पास दैनिक जीवन की भी सुख सुविधाएं मौजूद नहीं थी। उसकी एक छोटी बहन जिसका नाम खुशी था। वह अपनी बहन को हमेशा खुश देखना चाहता था। एक दिन की बात है जब वह दोनों मेले में घूम रहे थे। तो वहां पर बहुत सारे मिठाई की दुकान थी। उसकी बहन खुशी को मिठाई खाने का बहुत शौक था परंतु वह जानती थी कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है कि हम कुछ मिठाइयां खरीद सके। यह सब उसका भाई देख रहा था। उसे इस बात से बहुत बुरा लगा और उसने सोचा कि मैं किसी भी प्रकार से अपनी बहन के लिए मिठाई लाऊंगा। एक दिन उसके स्कूल में एक चित्रकला की प्रतियोगिता हुई। जिसमें जीतने वाले को कुछ पैसे मिलते। उसके मेहनत से उसने इस प्रतियोगिता को जीता और अपनी बहन के लिए मिठाई खरीदी। जब उसने अपनी बहन को मिठाई दी तब उसकी बहन की मुस्कान से उसका भाई बहुत खुश हुआ।
सीख:-छोटी-छोटी खुशियां ही हमारे जीवन में हमेशा महत्व रखती हैं। हमें प्रयास करना चाहिए कि इन खुशियों को हम संजो कर रखें।
People also see:-