एक समय की बात है सोनू नाम का बच्चा था। वह पढ़ाई में काफी कमजोर था और सोचता था कि वह कभी पढ़ाई में तेज नहीं हो सकता। यह देखकर सोनू के शिक्षक को काफी दुख होता। उन्होंने सोनू से कहा सोनू यह लो यह जादुई पेंसिल है। तुम इसे लेकर घर जाओ और इसी से घर में पढ़ाई करना। यह तुम्हें जरूर परीक्षा में सफल करेगा। कुछ दिनों बाद परीक्षा होने लगी और सोनू की परीक्षा काफी अच्छी गई थी। इस बार सोनू ने विद्यालय में टॉप किया था। सोनू विद्यालय जाता है और अपने शिक्षक को धन्यवाद करता है और कहता है कि यह जादुई पेंसिल देने के लिए धन्यवाद। तब शिक्षक कहते हैं कि यह जादू नहीं मामूली पेंसिल है। मैंने यह उपाय तुम्हारा मनोबल बढ़ाने के लिए किया था।
सीख:-हमें अपने आप पर हमेशा भरोसा रखना चाहिए।