जो चाहोगे सो पाओगे। समय और धैर्य का महत्व। हिंदी प्रेरक प्रसंग। कहानी। story

जो चाहोगे सो पाओगे:-
एक समय की बात है एक साधु रोज अपने शिष्यों को एक ही सीख दिया करता था। तुम जो चाहोगे वह पाओगे पर कोई उसके बात को समझ नहीं पाता था परंतु रमेश उनमें से सबसे समझदार था। उसने अपने गुरु जी से जाकर पूछा कि आप यह रोज क्या कहते हैं जो चाहोगे सो पाओगे। तब गुरुजी ने कहा कि यह बहुत राज की बात है। दुनिया में सबसे बड़े दो मोतियों का राज। पहला मोती है समय और दूसरा मोती है धैर्य। जब समय की मोती से भी सफलता न मिले तो। धैर्य की मोती का प्रयोग करना चाहिए। 

सीख:-हमें हमेशा समय के साथ धैर्य को बनाकर रखना चाहिए।


For more story please visit in this page click here
Previous Post Next Post