कल करे सो आज कर:-
एक समय की बात है एक बच्चा जो कोई भी काम को समय पर नहीं कर पता था। वह कोशिश तो करता था परंतु उससे कोई काम भी अच्छे से नहीं हो पाता था। जिसके कारण उसे हमेशा अपने माता-पिता और शिक्षकों से डांट पड़ती थी। एक दिन वह किसी को बिना बताए जंगल की ओर निकल गया और एक पत्थर के सामने जाकर रोने लगा। यह सब चीज भगवान सूर्य देख रहे थे। भगवान सूर्य ने उस बालक से पूछा तुम क्यों रो रहे हो। तब उस बच्चें ने कहा मैं कोई भी कार्य को अच्छे से नहीं कर पाता हूं। तब भगवान सूर्य ने कहा तुम मेरा ही अनुसरण करो। जब मैं उदय होता हूं तभी से अपने कार्य में लग जाओ और मेरी स्थिति के अनुसार अपने सारे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करो। इसके बाद बच्चा अपने घर चल गया। भगवान सूर्य के कथन अनुसार उसने वैसा ही किया ।धीरे-धीरे वह अपने सारे कार्य को समय पर और सही ढंग से करने में सफल हुआ।
सीख:-हमें हर कार्य को समय अनुसार करना चाहिए और जैसे भगवान सूर्य समय अनुसार अपना उदय तथा समय अनुसार अस्त होते हैं। उसी प्रकार हमें भी उनका अनुसरण करके हर कार्य को समय अनुसार करना चाहिए।
People also see:-