एक समय की बात है दो भाई तोता थे। वह दोनों एक जंगल में बहुत ही खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। एक दिन वहां तेज आंधी आई और उनमें से एक तोता आंधी में उड़कर राजमहल में गिर जाता है। उस तोते को राजा देख लेते हैं और अपने पास ही रख लेते हैं और एक तोता जंगल में ही रह जाता है। इस घटना को काफी दिन हो जाता है। एक दिन जंगल में रहने वाले तोते को पता चलता है कि मेरा भाई महलों में रह रहा है। वह सोचता है कि काश मैं भी महलों में रह सकता और वह अपने भाई से मिलने चला जाता है और महलों में रहने वाला तोता यह सोचता है कि काश मैं जंगल में रह रहा होता तो मैं भी इस पिंजरे से आजाद होता। एक दिन वह दोनों भाई मिलते हैं। जंगल में रहने वाला तोता कहता है कि काश मैं तुम्हारी जगह होता और तुम्हारे जैसा सानव शौकत से रहता परंतु महल में रहने वाला तोता कहता है। तुम्हारी जिंदगी तो श्रेष्ठ है तुम स्वतंत्र यहां वहां विचरण कर सकते हो परंतु मेरे पास सारे सुविधा और सानव शौकत है पर मैं स्वतंत्र नहीं हूं पर जंगल में रहने वाला तोता इस बात को नहीं मानता। अंत में राजमहल में रहने वाला तोता कहता है कि ठीक है हम आपस में अदला-बदली कर लेते हैं तुम महल में रहो और मैं जंगल में रहता हूं। कुछ दिनों बाद जंगल में रहने वाला तोता को समझ आ जाता है की स्वतंत्रता हमारे जीवन के लिए कितनी आवश्यक है। वह दोनों तोता भाई मिलकर राजा को कहते हैं कि हे राजन हमारे जीवन में स्वतंत्रता की काफी महत्वता है इसलिए हमें हमारे असली निवास जंगल में ही छोड़ दिया जाए। दोनों तोते के विचारों का सम्मान करते हुए राजा ने उन्हें जंगल में छोड़ दिया।
सीख:-हमें हमेशा स्वतंत्रता पूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहिए और अपनी स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।