bhediya aaya: Story in Hindi । भेड़िया आया: प्रेरणादायक कहानी। story in hindi । Hindi story। हिंदी कहानी

भेड़िया आया:-एक समय की बात है एक बहुत ही शरारती बच्चा हुआ करता था। वह इस मौके में रहता था कि मैं किसी भी प्रकार दूसरे को अपनी ओर आकर्षित कर सकूं। उसे बच्चों के पास एक काफी बड़ा भेड़ का झुंड था। जिसे वह रोज चराने के लिए ले जाता था। इसी दौरान उसे गांव वालों के साथ मजाक करने की सूची। वह जोर से चिल्लाया भेड़िया आया-भेड़िया आया बचाओ! बचाओ! । जैसे ही गांव वाले इस आवाज को सुनते वह भाग कर उसे बचाने चले जाते हैं परंतु वह बच्चा उन्हें चढ़ता था। जब एक दिन से उसे बच्चे का मन नहीं भरा तो उसने दूसरे दिन भी यही किया। दूसरे दिन भी गांव वाले यह सोचकर कि भेड़िया आया उसे बचाने गए परंतु उसे बालक ने गांव वालों का फिर मजाक बनाया। तीसरे दिन बालक सोचता है कि मैं आज फिर मजाक बनाऊंगा परंतु आज सच में भेड़िया आ जाता है और उसकी सारी भेड़ को उठा ले जाता है। वह बच्चा चिल्लाता रहा कि भेड़िया आया भेड़िया आया परंतु कोई वहां नहीं आता है। यह सोचकर कि यह बालक फिर झूठ बोल रहा है और हमारा मजाक उड़ेगा। 

सीख:-हमें हमेशा सच बोलना चाहिए और झूठ से हमेशा दूर रहना चाहिए।
Previous Post Next Post