एक समय की बात है एक विद्यालय में परीक्षा होने वाली होती थी। सभी छात्र परीक्षा की तैयारी में जुट चुके थे। उस विद्यालय का सबसे होशियार बच्चा अपनी परीक्षा के लिए काफी आस्वस्त था। उस बच्चों को सभी प्रश्नों के उत्तर आते थे परंतु जब उसने उस परीक्षा के आखरी प्रश्न को देखा तो वह चिंतित हो गया। उस परीक्षा का आखरी प्रश्न था कि विद्यालय में कौन सा ऐसा व्यक्ति है जो सबसे पहले आता है। उस विद्यालय में सबसे पहले एक महिला आती थी जो साफ सफाई करती थी। उसकी उम्र लगभग 50 साल थी। सभी बच्चों को उस महिला का चेहरा तो याद था परंतु उसका नाम नहीं पता था। कुछ देर बाद परीक्षा समाप्त हो जाती है। जब बच्चों ने अपने शिक्षक से पूछा कि आपने इस प्रश्न को परीक्षा में क्यों दिया। तो शिक्षक ने कहा हमारे आसपास बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं कि वह काफी महत्वपूर्ण काम करते हैं परंतु हमें उसकी जानकारी नहीं होती इससे यह पता चलता है कि आप आसपास की चीजों के लिए काफी लापरवाह है।
सीख:-हमारे आसपास सभी चीजों और लोगों का कुछ ना कुछ महत्व जरूर होता है। इसलिए हमें हमेशा सबका सम्मान करना चाहिए।