जिंदगी जीने की सीख | एक भिखारी के अमीर होने की कहानी ( Story of beggar )

जिंदगी जीने की सीख:-
एक समय की बात है एक भिखारी स्टेशन में जाकर भीख मांग रहा था और पेंसिल भी बेचा करता था। एक दिन एक बड़ा सेठ ट्रेन से यात्रा कर रहा था। उसने जब उस भिखारी को देखा तो उसके मन में दया आ गई। उसने तुरंत उस भिखारी की मदद की और उसे कुछ पैसे दे दिए। उसके बाद वह ट्रेन में जाकर बैठ गया पर थोड़ी देर बाद वह फिर उस भिखारी के पास गया और उसे पैसे के बदले पेंसिल को खरीद लिया। इस सब को देखकर भिखारी काफी अचंभित था। तब उस व्यक्ति ने कहा मैं तुम्हें बिना कुछ लिए पैसे देकर अपमानित नहीं करना चाहता इसलिए मैंने तुमसे पैसे के बदले पेंसिल लिया हूं। इस बात ने उस भिखारी को काफी प्रभावित किया। धीरे-धीरे वह भिखारी ने काफी मेहनत की और एक पेंसिल का बड़ा फैक्ट्री का मालिक बन गया। एक दिन व्यापार के सिलसिले में वह भिखारी किसी व्यक्ति से मिलने गया। जब वह उस व्यक्ति से मिला तो वह बहुत खुश हो गया क्योंकि वह व्यक्ति और कोई नहीं वही ट्रेन यात्री था। जिसने उसका जीवन परिवर्तित कर दिया था। जब यह बात उस व्यक्ति को पता चली तो वह व्यक्ति भी काफी खुश हुआ। 

सीख:-हमें हमेशा प्रयास करना चाहिए कि हमारी बातें और हमारा व्यवहार किसी के जीवन को अच्छे रूप में परिवर्तित कर सकता है। इस चलते हमें अपने व्यवहार में मधुरता रखनी चाहिए।

People also see:-
Previous Post Next Post