चुड़ैल का साया। लालच बुरी बला है। डरावनी कहानियां। Story on ghost । Hindi story

चुड़ैल का साया:-
एक समय की बात है दो दोस्त व्यापार के लिए बाहर जाने वाले थे। रास्ते में वह जा रहे थे।उसी समय एक साधु ने कहा आगे मत जाओ आगे चुड़ैल है। वह तुम्हें जीवित नहीं छोड़ेगी। दोनों मित्र डर जाते हैं पर हिम्मत करके वह उस जगह पर पहुंचते हैं। वहां उनको एक थैली में बहुत सारे सोने के सिक्के मिलते हैं। वह दोनों दोस्त बहुत खुश हो जाते हैं परंतु एक दोस्त के मन में लालच आ जाता है। वह सोचता है कि मैं इसे अपने मित्र के साथ क्यों बांटु जब यह मेरा हो सकता है। वह उसे पानी लाने को कहता है और कुएं में धक्का मार देता है। उसके बाद वह सोचता है कि यह सोना तो मेरा हुआ। मैं खाना खा लेता हूं। उसके बाद घर चलूंगा। जैसे ही वह खाना खाता है उसे पता चलता है कि इस खाने में तो जहर है। उसे पता चल जाता है कि उसके मित्र ने उसके खाने में जहर मिला दिया था। दोनों वही मर जाते हैं। 

सीख:-हमें कभी भी धन संपत्ति का लालच नहीं करना चाहिए।
Previous Post Next Post