Lord Krishna: भगवान श्री कृष्ण और फलवाली की कहानी

श्री कृष्ण कथा:-
एक समय की बात है एक बुजुर्ग औरत अपने जीवन को जीने के लिए फल का व्यापार किया करती थी। वह एक टोकरी में फल को रखकर घूम घूम कर बेचा करती थी। इसी क्रम में वह एक दिन गोकुल आई। उसी समय भगवान श्री कृष्ण बहुत ही छोटे थे। उन्होंने जैसे ही फल वाले को देखा। वह उनके पास चले गए और फल मांगने लगे। तब फल वाली ने नन्हे गोपाल से कहा कि आप मुझे कुछ चावल दीजिए। जब भगवान श्री कृष्ण अपने छोटे-छोटे हाथों से चावल ला रहे थे तो बहुत सारे चावल रास्ते में ही गिर गए और थोड़ा सा ही चावल उनके हाथों में था। यही चावल लेकर वह उसे वृद्ध महिला के पास गए। वृद्ध महिला ने उनके मुख पर मोहित होकर उन्हें एक फल पकड़ा दिया। जैसे ही भगवान श्री कृष्ण ने उसे चावल को उसे फल वाली की टोकरी में डाला। सारे फल हीरे मोती और सोने में परिवर्तित हो गए। यह सब देखकर सब हैरान रह गए और भगवान श्री कृष्ण की ओर एक बाल लीला का आनंद लिया।
Previous Post Next Post